बैजनाथ में ड्रिंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने पर 10 वाहन चालकों से वसूला डेढ़ लाख रुपए जुर्माना
बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद
बैजनाथ में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर सख्त हो गई है।जिसे लेकर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है,ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस ने पिछले दिनों 10 वाहन चालकों के ड्रंक एण्ड ड्राइव के चालान किए थे,जिन्हे कोर्ट में भुगतने के लिए भेजा गया था। जहां कोर्ट ने प्रत्येक वाहन चालक को 15,15 हजार का जुर्माना लगाया है,और डेढ़ लाख रुपए जुर्माना वसूला है। एसएचओ सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर नजर रखी थी।
जिस पर करीब 11 लोगो को शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया था,उनसे ने 10 चालकों ने कोर्ट में जुर्माना भुगतने को कहा था,जिस पर कोर्ट ने उन्हें जुर्माना लगाया है।उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने पर और दुर्घटना होने पर चालक को उम्र कैद की सजा भी हो सकती है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है की वो वाहन चलाते समय नियमो का पालन करे।उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि नियमों के पालन न करने वाले वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा।
0 Comments