Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालमपुर की बेटी डॉ शैलजा वासुदेवा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वियतनाम, सरबिया, नाइजीरिया और भारत में विभिन्न अवॉर्डस से सम्मानित


पालमपुर, रिपोर्ट 
पालमपुर की बेटी डॉक्टर शैलजा वासुदेवा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरबिया, नाइजीरिया, वियतनाम और भारत में विभिन्न अवार्डों से सम्मानित की गई। उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2023 में कुल 4 अवार्डों से सम्मानित किया गया। इनमें तीन अंतरराष्ट्रीय अवार्ड है तथा एक राष्ट्रीय अवार्ड है। डॉ वासुदेवा को इंटरनेशनल रिसर्च अकैडमी ऑफ साइंस एंड आर्ट्स बेलग्रेड, रिपब्लिक आफ सर्बिया द्वारा "वुमन आइकन ऑफ द ईयर 2023 ग्लोबल अवार्ड" द्वारा सम्मानित किया गया, इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, वियतनाम में "मोस्ट आउटस्टैंडिंग इन्नोवेटिव एजुकेटर इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया। 
स्वॉट टीम ऑर्गेनाइजेशन फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट, नाइजीरिया, अफ्रीका द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में हिमाचल की बेटी को "चेंजमेकर ऑफ द ईयर इंटरनेशनल अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस" से सम्मानित किया गया। और भारत में पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर एसोसिएशन द्वारा "विजयिनी अवार्ड" से सम्मानित किया गया। डॉक्टर शैलजा वासुदेवा को यह तीन अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड्स तथा एक राष्ट्रीय अवार्ड रिसर्च, एकेडमिक में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलतापूर्वक प्रोग्रामो को आयोजित करने में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए दिए गए हैं।
डॉक्टर शैलजा वासुदेवा अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने परिवार को देती हैं। उनके परिवार में पिता श्री भगत राम वासुदेवा है जोकि पालमपुर के एक प्रसिद्ध व्यवसायी हैं, उनकी माता श्रीमती वीना वासुदेवा एक कुशल ग्रहणी है, उनकी बहन मिस पूजा वासुदेवा जीजीडीएसडी राजपुर कॉलेज में अंग्रेजी की प्रवक्ता है इनके दो भाई हैं, गौरव वासुदेवा जोकि पालमपुर के एक प्रसिद्ध व्यवसाई हैं तथा दूसरे भाई सौरभ वासुदेवा है जो कि एक कंपनी के मालिक हैं। 
डॉ शैलजा वासुदेवा का कहना है कि अपने परिवार के सहयोग के कारण ही आज वह सफलता के इस मुकाम पर पहुंची हैं।
डॉक्टर शैलजा वासुदेवा शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय के  राजनीति विज्ञान विभाग एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। अगर उनकी उपलब्धियों की बात करें तो आज तक उनके 24 शोध पत्र राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय यूजीसी केयर और स्कोपस जर्नलो में छप चुके हैं। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 पेपर प्रस्तुत कर चुकी हैं। हाल ही में इन्होंने जर्मनी व टर्की में अपने शोध पत्रों की प्रस्तुति दी है। डॉ वासुदेवा 4 अंतरराष्ट्रीय जनरलों में रिव्यूअर की भूमिका भी निभा रही है और आज तक 20 पेपर रिव्यू कर चुकी है।
 इनकी पांच किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, कोलिशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, आधुनिक राजनीति के बदलते आयाम, गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स, जाति की राजनीति, विश्वसनीयता और अपराधिकता एवं भारतीय राजनीति व समाज पर कोविड-19 का प्रभाव। इसके अतिरिक्त डॉ वासुदेवा आज तक लगभग 28 प्रोग्राम जिसमें 7 दिन के फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, 3-5 दिन की वर्कशॉप और 2-3 दिन की कॉन्फ्रेंसेस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कन्वीनर के रूप में, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के रूप में व कोऑर्डिनेटर के रूप में सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी हैं। इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी ब्रांच कुरेशिया द्वारा डॉक्टर शैलजा को "गेस्ट ऑफ ऑनर" के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है। आज तक इन्हें लगभग 18 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है जो कि इस प्रकार से हैं, बेस्ट यंग इंटेलेक्चुअल ग्लोबल वुमन अचीवर अवार्ड, यंग रिसर्च ऑफ द ईयर, बेस्ट ग्लोबल एजुकेटर, रिसर्च एक्सीलेंस इंटरनेशनल अवार्ड, भारत गौरव सम्मान, गुरु शिरोमणी अवॉर्ड इत्यादि।
डॉ शैलजा ने अपनी उपलब्धियों से न सिर्फ पर्यटन नगरी पालमपुर और देवभूमि हिमाचल को बल्कि संपूर्ण भारत को गौरवान्वित किया है।

Post a Comment

0 Comments