धर्मपुर, संगीता मंडियाल
धर्मपुर के विधायक चन्द्रशेखर ने विधायक बनने के बाद विधानसभा क्षेत्र के समस्त पंचायतों में जनता का धन्यवाद करने के लिए व् उनकी समस्याओं को जानने के लिए शुक्रिया धर्मपुर कार्यक्रम शुरू किया था। इस दौरान लोगों की दर्जनों समस्याओं का समाधान भी किया जा चूका है। रामनवमी के अवसर पर स्थानीय ग्राम बहरी में लोक विमर्श एवम् मिलन सामारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का सर्वप्रथम विधायक ने चुनावो में आपार समर्थन के लिए धन्यवाद किया और 24 घण्टे उपलब्ध रहने का वायदा किया। इस अवसर पर विधायक चन्द्रसेखर ने कहा कि इस बार धर्मपुर की जनता ने पुरे प्रदेश के साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए वोट दिया और उन्होंने अब तक भरपूर कोशिश की है कि वो लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उत्तर सके।
फिर बात चाहे विधानसभा के अंदर की हो या कहीं और जनता के हितों के लिए पैरवी करने की हो । विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि अब धन्यवाद ज्यादातर पंचायतों में हो चूका है परन्तु शुक्रिया धर्मपुर के तहत जब जनता के बीच में थे तब मुझे अहसास हुआ कि इस कार्यक्रम को समाप्त न करके निरन्तर जनता के बीच सवांद कायम रखने के लिए इसे नाम बदलकर चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि इसलिए अब शुक्रिया धर्मपुर कार्यक्रम को सदा सक्रिय धर्मपुर के नाम से चलाया जाएगा और निरन्तर जनता के बीच में रहकर आपके सुख दुःख का साथी बनने का प्रयास करूँगा। विधायक ने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का युग है और ज्यादातर लोग आजकल ऑनलाइन अपनी समस्याओं को सरकार और प्रसाशन तक पहुंचाते है इसलिए धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए उन्होंने एक एप भीhttp://chandershekharaapkisevame.in/mocavita/epeoples/registration.php इस कार्यक्रम में लॉन्च किया जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत को उन तक बिना मिले भी पहुँचा सकता है उन्होंने कहा कि एप्प में जैसे ही कोई अपनी समस्या दर्ज करवाएगा उस शिकायत को सम्बंधित विभाग को भेजकर उसका हल सुनिश्चित करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि चुनावो से पूर्व जो वायदे लोगों से किए गए थे उन्हें सिलसिलेवार पूरा प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के पूर्व उपाध्यक्ष कुलबन्त कश्यप, कांग्रेस मण्डी के महासचिव शशी ठाकुर, कांग्रेस मण्डलध्यक्ष प्रकाश चन्द , महिला कांग्रेस धर्मपुर अध्यक्षा सुमन ठाकुर, लंगेहड़ पंचायत के प्रधान संजय ठाकुर, भरोरी की प्रधान अनीता ठाकुर, जोढंन की प्रधान किरण ठाकुर, पंचायत समिति सद्दी सुदेश,विजय , शिव कुमार, सहित दर्जनों पंचायत तथा सभी पंचायत प्रभारी बूथ अध्यक्ष प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments