Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कोठीबंड़ा में पेयजल व्यवस्था चरमाई

        ज्वाली  विधानसभा क्षेत्र के अधीन पंचायत कोठीबंड़ा के बटुही गांव में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है

ज्वाली, रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

  ज्वाली  विधानसभा  क्षेत्र के अधीन पंचायत कोठीबंड़ा के बटुही गांव में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। गर्मियों की दस्तक के साथ ही पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है।

इसी संदर्भ में बटुही गांव का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग जवाली के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा से मिला था लिखित रूप से समस्या बारे अवगत करवाया। महिलाओं अनीता देवी, रानी ठाकुर, ओमिका देवी, बाला देवी, बीना देवी ने बताया कि हमारे घरों के लिए करीबन आठ माह पहले विभाग द्वारा अढ़ाई इंच की 60 पाइपें डाली थीं लेकिन उसके बाद विभाग कनेक्शन देना भूल गया। 

विभाग को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन आश्वासनों के सिवाए कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमारे घरों में टॉयलेट की टैंकियां भी खाली पड़ी हैं। बाबड़ी से पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने चेताया है कि अगर एक सप्ताह में पानी की समस्या का हल न हुआ तो विभागीय कार्यालय का घेराब किया जाएगा। इस बारे जल शक्ति विभाग जवाली के अधिशाषी अभियंता अजय कुमार ने कहा कि जल्द ही मेन पाइप से कनेक्शन दे दिया जाएगा। 



Post a Comment

0 Comments

350 पदों के लिए चालकों की भर्ती शुरू एचआरटीसी में