प्रेम ठाकुर मुख्याध्यापक उच्च माध्यमिक पाठशाला पीपलागे ने मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत,पूर्व बीडीसी मेंबर व भाजपा मंडल कुल्लू के उपाध्यक्ष विशेष रूप से रहे उपस्थित
महिला मंडलों ने खेल प्रतियोगिता के साथ रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत, पहाड़ी नाटी डालकर बांधा समां
कुल्लू, ओम प्रकाश
ग्राम पंचायत भुईन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्रेम ठाकुर मुख्याध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला पिपलागे ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। वहीं पूर्व बीडीसी सदस्य व उपाध्यक्ष भाजपा मंडल कुल्लू अजय कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे । भुईन पंचायत की प्रधान पुनम कवंर ने मुख्य अतिथि प्रेम ठाकुर व विशेष अतिथि अजय कंवर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और टोपी व मफलर पहनाकर इन्हे सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आगाज दुर्गा स्तुति के साथ किया गया । जिसमें महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया । उसके उपरांत महिला मंडलों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। पहाड़ी नाटी डालकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं तारा भटंती महिला मंडल काहुधार, महिला मंडल भुईन आदि ने रस्साकशी, घड़ा फोड़, प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया । जिसमें तारा भटंती महिला मंडल काहुधार विनर रहा तो गणपति महिला मंडल रोपाशेरी रनअप रहा ।
पूर्व बीडीसी मेंबर व भाजपा मंडल कुल्लू के उपाध्यक्ष अजय कंवर ने सभी महिला मंडलों को बेहतरीन प्रस्तुति देने पर सम्मानित किया और उन्हें ईनाम बांटे । मुख्य अतिथि प्रेम ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाई दी व भुईन पंचायत की उपलब्धियां बताई ।
वहीं पिपलागे स्कूल में बच्चों की आने वाली नई एडमिशन के लिए उपस्थित जनता को प्रेरित किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में भी अवगत करवाया । प्रधान पुनम कंवर ने महिला मंडल सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी को महिला दिवस की बधाई दी और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि सहित अपनी पंचायत के जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर प्रधान पूनम कंवर, उपप्रधान हरदयाल, प्रेम ठाकुर मुख्याध्यापक पिपलागे , पंचायत मेंबर भुवनेश्वर गुलेरिया, विवेक शर्मा, सविता गुलेरिया, कौशल्या देवी, गोकली देवी, निशा गुलेरिया, सचिव देवेंद्र ठाकुर, पूर्व वीडीसी मेंबर व उपाध्यक्ष कुल्लू मंडल भाजपा अजय कंवर, गणपति महिला मंडल, तारा माता महिला मंडल, महिला मंडल भुईन,महिला मंडल बरसोगी व स्वयं सहायता समूह मौजूद रहे।
0 Comments