Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

70 के दशक में ढोलकी , चिमटे , हारमोनियम व तबले की ताल पर लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों के साथ "होली महोत्सव" का समा बांधने वाली हस्तियों को होली प्रशासन जरूर सम्मानित करे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

पालमपुर, रिपोर्ट 
70 के दशक में ढोलकी , चिमटे , हारमोनियम व तबले की ताल पर लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों के साथ "होली महोत्सव" का समा बांधने वाली हस्तियों को होली प्रशासन जरूर सम्मानित करे यह अपील पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार पूर्व विधायक  ने राज्य स्तरीय पालमपुर  होली महोत्सव के मुख्य संरक्षक मण्डला युक्त स्थित धर्मशाला , संरक्षक उपायुक्त कांगड़ा व अध्यक्ष उपमण्डलाधिकारी ( ना ) पालमपुर से की है। 
प्रवीन कुमार ने कहा कि बतौर विधायक  उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले होली महोत्सव में इस परम्परा की शुरुआत कर तत्कालीन राज्यपाल वी एस कोकजे  के करकमलों से इन हस्तियों को सम्मानित करवाया था । पूर्व विधायक ने बताया कि उस वक्त पालमपुर की इस होली को राज्य स्तरीय दर्जा देने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री शान्ता कुमार के अतिरिक्त पूर्व विधायक ज्ञान चन्द मिन्हास ,  उस वक्त के लाइन्स क्लब के अध्यक्ष  बृज बिहारी लाल बुटेल , महान चिन्तक एवं विचारक श्री कुल भूषण रल्हन , सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ॰ सुरेश कपिला , डॉ॰ चरणजीत सिंह व आयुर्वेद कालेज पपरोला से उस वक्त के अग्रणी होनहार प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ॰ योगेन्द्र बहल जी  के योगदान को न भूलाते हुए होली प्रशासन अन्तिम सन्ध्या के मुख्य अतिथि मुख्यमन्त्री  सुखविन्दर सिंह सुक्खू  के करकमलों से इन्हें सम्मानित करवायें ‌। 

पूर्व विधायक ने तर्क के साथ कहा कि उस वक्त के इनके प्रयासों के कारण ही जो पालमपुर के इस होली महोत्सव ने स्थान अर्जित किया है परिणामस्वरूप आज यह होली महोत्सव राष्ट्रीय स्तर की दहलीज पर पहुँचने की घोषणा का बडी बेसब्री से इन्तजार कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका