Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दूसरे क्रिकेट फ्रेंडली मैच में एसडीएम इलेवन ने बार इलेवन को 6 विकेट से हराया

खेलो खूब, नशे से रहो दूर के तहत हो रहा इन मैचों का आयोजन, तीन मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबर

 जोगिंदरनगर ,जतिन लटावा
खेल मैदान चौंतड़ा में एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के बीच दूसरा क्रिकेट फ्रेंडली मैच आयोजित किया गया। इस दूसरे मैच में एसडीएम इलेवन ने बार इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया। एसडीएम इलेवन टीम का नेतृत्व तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा ने जबकि बार इलेवन का नेतृत्व सिविल जज जोगिन्दर नगर राहुल वर्मा ने किया। खराब मौसम के कारण 15-15 ओवर का यह मैच खेला गया। तीन मैचों की इस क्रिकेट श्रृंखला के आयोजन का मुख्य थीम खेलो खूब,नशे से रहो दूर रखा गया है। अब तक खेले गए दो मैचों में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है।
इस बात की पुष्टि करते हुए तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए चौंतड़ा के खेल मैदान में एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के मध्य क्रिकेट फ्रेंडली मैच श्रृंखला का आज दूसरा मैच आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में नशे की बुराई ने न केवल तेजी से पांव पसारे हैं बल्कि हमारी युवा पीढ़ी नशे का शिकार होकर अपने भविष्य को भी बर्बाद कर रही है। इस क्रिकेट श्रृंखला के माध्यम से युवा शक्ति से जहां नशे से दूर रहने का आह्वान किया जा रहा है तो वहीं अपने खाली समय का सदुपयोग खेल के मैदान में करें ताकि वे न केवल शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहेंगे बल्कि उनका भविष्य निर्माण भी बेहतर होगा।
आनंद मूर्ति ने बनाए सर्वाधिक 48 रन, एसडीएम इलेवन ने छह विकेट से जीता मैच 

बार इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसडीएम इलेवन ने 11.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया। इस मैच में एसडीएम इलेवन के खिलाड़ी आनंद मूर्ति ने सर्वाधिक 48 रन बनाए।

Post a Comment

0 Comments