Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल को शराब ठेकों से 1815 करोड़ मिले, 12 जिलों में 2042 दुकानों की ऑक्शन

शिमला,रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश में 2042 शराब ठेके पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ नीलाम हुए हैं। शिमला में शराब ठेके सबसे अधिक कीमत पर नीलाम हुए, जबकि किन्नौर में सबसे ज्यादा 66 प्रतिशत की अधिक बोली पर नीलाम हुए। जिले में शराब के ठेके 2511.15 करोड़ में बिके। पिछले साल के मुकाबले 44.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल शिमला में शराब ठेके 1732.91 करोड़ रुपए में बिके थे।

पहली बार एक साथ सभी 2 हजार ठेके नीलाम

प्रदेश में यह पहली बार हुआ जब हिमाचल में एक साथ सभी 2 हजार ठेके नीलाम हुए हैं। विभाग का यह भी कहना है कि पहली बार हिमाचल में बिना किसी लिटिगेशन के ठेकों की नीलामी की गई है। इससे पहले हर बार सभी ठेके एक साथ नीलाम नहीं होते थे। ठेकों के लिए विभाग को बीडर नहीं मिलते थे तो कई ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया लिटिगेशन में फंस जाती थ, लेकिन इस बार शराब के ठेके एक बार की नीलामी की प्रक्रिया में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ नीलाम हुए हैं।


बैरियर और ठेकों की नीलामी से 2000 करोड़ की आय

टोल बैरियर और शराब के ठेकों की नीलामी से विभाग को सालाना 2000 करोड़ की आय होगी। 132 करोड़ रुपए की बोली में हिमाचल के टोल बैरियर नीलाम हुए हैं और 1815 करोड़ रुपए की कीमत में 2000 से ज्यादा ठेकों की नीलामी की गई है। वहीं दूसरी तरफ शराब की प्रति बोतल की बिक्री पर 10 रुपए सेस वसूलने से विभाग को सालाना 101 करोड़ रुपए आय मिलने का अनुमान है।



Post a Comment

0 Comments