मंगलवार 12 बजे से कई जगह होंगी नेट की सुविधा शुरू
ब्यूरो रिपोर्ट पंजाब
खालीस्थान की मांग को ले कर लोग सड़को मे उतर आये थे! जिसकी वजह से लोगो को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था! नेट ओर एसएमएस की सुविधा बंद होने से स्थानीय लोगो को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा!
पंजाब भर में अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए शुरू किए गए अभियान के चलते उसके 112 समर्थक भी गिरफ्तार किए गए हैं। इन समर्थकों से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और तलवारें मिली हैं। बता दें कि पुलिस राज्यभर में अमृतपाल को पकड़ने के लिए तलाशी करते हुए फ्लैग मार्च भी कर रही है।
स्थानीय लोगो की सुरक्षा के लिए नेट और एसएमएस की सुविधा को रोका गया था !बताया जा रहा है की पंजाब के कुछ जिलों को छोड़ क्र मंगलवार दोपहर 12 बजे से इंटरनेट सेवाएं शुरू हो जाएगी ! तरनतारन , फ़िरोज़पुर , मोगा ,संगरूर, सबडिवीजन अजनाला , बाईपास चौकी मोहाली , एयरपोर्ट रोड , में 23 तारीख तक सेवाएं बंद रहेगी !
0 Comments