Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

CSK यूनिवर्सिटी पालमपुर की करुणामूलक भर्तियां की खामियों से संबंधित करुणामूलक पदाधिकारी मिले CPS किशोरीलाल से


शिमला,रिपोर्ट
करुणामूलक प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ब राज्य मीडिया प्रभारी गगन कुमार शिमला में CPS ब विधायक किशोरीलाल से मिले। चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर द्वारा 30 सालों से इन करुणामूलक परिवारों की हो रही अनदेखी से उन्हें अवगत करवाया।
बता दे कि करुणामूलक संघ द्वारा पूर्व सरकार के कार्यकाल में भी 432 दिनों का आंदोलन वह भूख हड़ताल की जा चुकी है। 
पूर्व सरकार द्वारा क्लास-D में सभी विभागों बोर्डों निगम ब यूनिवर्सिटी में क्लास डी में वन टाइम सेटेलमेंट दी थी।
 लेकिन सीएसके यूनिवर्सिटी द्वारा इन परिवारों को अनदेखा किया गया एक भी आश्रित को नौकरी नहीं दी गई ।
उन्होंने कहा की CSK यूनिवर्सिटी पालमपुर में क्लास-D मे 250 कि कैडर लिमिट लगी है । कृषि यूनिवर्सिटी द्वारा एक बार भी अपनी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की मीटिंग में इन करुणामूलक परिवारों का एजेंडा एक बार भी नहीं लाया गया जिस कारण यह समस्त परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं ।
करुणामूलक संघ की राज्य कार्यकारिणी द्वारा CPS किशोरी लाल को से मांग रखी गई कि Class -D मे 250 कि  sanctioned strenght  को 330+ किया जाये ब इन 83 करुणामूलक परिवारों का एजेंडा आगामी सीएसके यूनिवर्सिटी पालमपुर की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की मीटिंग में लाया जाए ताकि इन परिवारों को एकमुश्त नौकरी मिल सके।
 

Post a Comment

0 Comments

लद्दाख से हिमाचल को जोड़ेगी क्याटो-कोरजोक सड़क