Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डॉक्टर जी सी नेगी पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय युवा महोत्सव का विजेतातीन दिवसीय युवा महोत्सव सम्पन्न


कृषि महाविद्यालय उपविजेता

पालमपुर, रिपोर्ट 
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव का समापन वीरवार को हुआ। डॉक्टर जी सी नेगी पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन के साथ विजेता ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। कृषि महाविद्यालय  उपविजेता रहा। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय और आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते। 
डॉक्टर जी सी नेगी पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनदीप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी और छात्र कल्याण संगठन की सराहना की।
 छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. डेजी बसंदराय ने बताया कि विश्वविद्यालय के चारों महाविद्यालयों के लगभग 250 से अधिक छात्रों ने लाइट वोकल म्यूजिक, ग्रुप सॉन्ग, मोनो एक्टिंग, स्किट, माइम, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज मेकिंग, क्ले मॉडलिंग जैसी उन्नीस गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी शिक्षक और निर्णायकों को धन्यवाद दिया। डॉ. सपना गौतम, समन्वयक और डॉ. वीरेंद्र पाठक, सह-समन्वयक ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सभी संविधिक अधिकारी, वैज्ञानिक और छात्र मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments