Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोनल लेवल साइंस, मैथ एग्जिबिशन तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन

पालमपुर, रिपोर्ट 
जोनल  लेवल साइंस, मैथ एग्जिबिशन तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर घुग्घर में करवाया गया ।  जिसमें  ज़ोन  पालमपुर के अंतर्गत  आने वाले लगभग सात शिक्षा खंडों से आए हुए प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य  अनिल नाग तथा बी.आर.सी.सी. पंचरुखी मनूप कुमार द्वारा किया गया।
प्रश्नोत्तरी एवं एग्जिबिशन में स्थानीय पाठ शाला के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने मुख्य भूमिका निभाई।  बी.आर.सी.सी. पंचरुखी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन समग्र शिक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत करवाया गया है। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में साइंस, मैथ्स तथा टेक्नोलॉजी में रुचि पैदा करना एवं बढ़ावा देना है।
 आज के इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी विज्ञान विषय में राजकीय उच्च विद्यालय ननाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय माध्यमिक विद्यालय लुगट  ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी गणित विषय में राजकीय माध्यमिक पाठशाला चचियां  ने प्रथम तथा राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर घुघर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
 साइंस एक्जीबिशन मॉडल में राजकीय उच्च विद्यालय भेठ जिगरी ने प्रथम एवं राजकीय माध्यमिक पाठशाला लुगट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा गणित एक्जिविशन मॉडल में राजकीय माध्यमिक पाठशाला  रायपुर ने प्रथम एवं  राजकीय माध्यमिक पाठशाला लोहना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्थानीय पाठशाला की उप प्रधानाचार्य आभा पीटर तथा  बी.आर.सी.सी. पंचरुखी मनूप कुमार ने बच्चों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया ।

Post a Comment

0 Comments

पांवटा पुलिस टीम ने आरोपी महिला से 458 ग्राम गां@जा बरामद किया