Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंढी में किशोर दिवस का आयोजन

पालमपुर, संसार शर्मा 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंढी में किशोर दिवस का आयोजन स्वास्थ खण्ड भवारना बीएमओ Dr. नवीन राणा के सौजन्य से आयोजित किया गया। इसमें शुरुआत विद्यालय की अध्यापिका तमन्ना  ने की । उन्होंने उपस्थित 109 बच्चों को स्वास्थ्य टीम का परिचय करवाया ब बीएमओ भवारना एवम टीम का स्वागत एवम अभिनंदन किया। इसके बाद सुपरवाइजर मनोहर  ने अपने अंदाज में बच्चों को स्वास्थ्य संदेश दिया ब बच्चों को  नाश्ते के बारे पूछा गया बहुत से बच्चे बिना नाश्ता किए विद्यालय आए थे । उन्हें हर दिन नाश्ता करके आने की सलाह दी गई व स्वास्थ्य शिक्षिका दया देवी  को बच्चों को स्वास्थ्य संदेश देने के लिए आमंत्रित किया। 
स्वास्थ्य शिक्षिका ने अपने विचार रखे उन्होंने बच्चों को जीवन के 1000 महत्वपूर्ण  दिनों से शुरुआत करते हुए बताया कि किशोरावस्था जीवन की महत्वपूर्ण अवस्था है इसमें हमारा शारीरिक, मानसिक, विकास होता है और हम युबाबस्था की तरफ बढ़ते हैं।यह जीवन का महत्पूर्ण समय है । इस समय का सही इस्तेमाल करके हम आने वाले समय को हम क्या बनेंगे निर्धारित करते हैं।
उन्होंने कहा की मेहनत करेंगे तो हममें से कोई अलग अलग विभागों में जाकर अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ ही बच्चों को स्वस्थ दिनचर्या रखने,संतुलित आहार लेने, अपनी पढ़ाई में मन लगाने,अपना भोजन समय पर करने,बाहरी तले खाद्य पदार्थों का कम सेवन करने,बयक्तिगत साफ सफाई रखने, ब।ताबर्ण की साफ सफाई रखने, मासिक रजोधर्म के समय साफ सफाई रखने,उचित समय पर पैड बदलने, पैड को अखबार में लपेटकर सही निपटारा करने की सलाह दी गई।
उन्होंने कहा की बच्चों को रात को सोने से पहले, और सुबह नाश्ते के बाद नर्म ब्रश करने की सलाह दी गई।इसके बाद बीएमओ भवारना जी से बच्चों को स्वास्थ्य संदेश देने के लिए निवेदन किया गया । बीएमओ भवारना Dr. नवीन राणा  ने  बच्चों को स्वास्थ्य संदेश दिया उन्होंने बताया कि बच्चों किशोरावस्था में मानसिक, शारीरिक बदलाब होना सामान्य बात है यह सबके साथ होते हैं। लड़कों के शरीर का विकास होता है आबाज में बदलाब,दाढ़ी,मूछें आना,लड़कियों में रजोधर्म होना,शरीर का विकास इसी उमर में होता है लेकिन बच्चों स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें,अगर किसी बच्ची को जननांगों से सफेद या हरा पानी निकलने की दिक्कत हो तो जरूर स्वास्थ्य संस्थान में जाकर दिखाएं ।
उन्होंने कहा की क्योंकि हम समय पर जांच नहीं कराते और कई बार बीमारी विकराल रूप धारण करके सामने आती है।बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।Dr साहिब ने बच्चों को सरल शब्दों में कहा कि पहले से भी ज्यादा खतरनाक नशे हमारे समाज में व्याप्त हैं,नशे के सौदागर मुफ्त में बच्चों को नशे का सेवन कराते हैं ताकि उनका व्यापार बढ़े,लेकिन सावधान रहें, अगर कोई दिक्कत हो तो अपने माता पिता, अध्यापकों पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा की खूब मन लगाकर पढ़े,एक आध्यात्मिक तरीके से कहानी सुनाकर भी बच्चों को अपने लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा दी गई।
पांच पीयर ग्रुप ने भी अपने विचार रखे उनका होंसला बढ़ाने के लिए स्कैच पैक दिए गए उपस्थित सभी बच्चों को बाल पैन दिए गए।दो स्थानीय आशा भी प्रोग्राम में उपस्थित रही व पूरा सहयोग किया।विद्यालय की अध्यापिका तमन्ना  ने बीएमओ एवम टीम का आभार जताया ब धन्यवाद किया ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक