Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर बाल बाल बचे

लाहौल स्पीति, रंजीत लाहौली
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर बाल बाल बचे। जानकारी के अनुसार रविवार को शिमला देहरादून मार्ग पर एक सडक दुर्घटना में यह हादसा उस समय पेश आऐ। जब लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर फोरेस्ट   कलीरेंस के मामलों को लेकर देहरादून जा रहे थे। रविवार दोपहर देहरादून से कुछ ही दूरी पर वह एन एच पर, सफर कर रहे थे। अचानक सडक किनारे मौजूद एक पेड़ के विशाल हिस्सा विधायक रवि ठाकुर के गाड़ी के पास आकर गिरा। 
इस सडक हादसे में जहाँ विधायक रवि ठाकुर पेड के विशाल हिस्से की चपेट में आने से बाल बाल बचे। वही जिस गाड़ी में वह सवार थे उस गाड़ी का कुछ हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया। चलती गाड़ी पर पेड गिरते देख  कर आसपास के लोग तुरंत वहाँ आ गए, हालांकि इस घटना में विधायक रवि ठाकुर व उनका वाहन चालक सुरक्षित है।
 

Post a Comment

0 Comments

गर्मी बढ़ने के साथ चर्म रोगों की चपेट में आ रहे लोग