Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्राम पंचायत लुधियाड़ की काव्य वर्षा की शार्ट फ़िल्म का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है चयन

जवाली राजेश कतनौरिया 
जवाली उपमंडल के अधीन ग्राम पंचायत लुधियाड़  की काव्य वर्षा निरंतर फ़िल्म लेखन के क्षेत्र में प्रगति करती हुईं दिखाई दे रही हैं । उनकी हर शार्ट फ़िल्म का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन फ़िल्म फेस्टिवल में चयन होना हर शार्ट फ़िल्म पर अवार्ड जीतना उनके द्वारा की गई मेहनत और लगन को दर्शाता है कि किस कदर  खूबसूरती से अपनी कहानी को लिखती हैं और बहुत गहन विषयों को चुनकर उनपर काम करती हैं।
फिर चाहे समाज में फैली कुरीतियां हों या कोई मन में चल रही सोच कोई खास व्यक्तिव हो या साधारण सी कोई बात हर विषय को कहानी के रूप में कहना और ऐसा कहना कि कोई भी उससे एक पल के लिए जुड़ जाए उसमें कहीं खो जाए काव्य वर्षा की इस साल 3 शार्ट फिल्में शक, आई एम प्रिया, गुड बाए पापा  कलाकारी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2023 में दिखाई जा रही हैं और तीनों फिल्में अवार्ड्स के लिए विभिन्न केटेगरी में नॉमिनेट हुईं हैं।
यह सभी के लिए बहुत ही गर्व और खुशी की बात है सभी फिल्मों का सफल निर्देशन एकलव्य सेन ने किया है इससे पहले भी उनकी कई फिल्में अवार्ड जीत चुकी हैं और कई देश विदेश के फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी हैं।
 
उनकी आगामी फिल्म जिससे काव्य वर्षा और उनकी टीम को बहुत उम्मीदें हैं चप्पल एक बहुत ही अलग विषय पर बनी फिल्म जल्द ही रीलीज़ हो रही है जिसका सभी को इंतज़ार है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक