Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जबरन बंद किये संस्थानों के विरोध में भाजपा शुरू करेगी जन-आंदोलन

 
जिला पालमपुर की बैठक में कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति 

पालमपुर, रिपोर्ट 
भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला पालमपुर की कार्यसमिति की बैठक जिला  अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भविष्य की रणनीति तय की गई। इस बैठक में प्रदेश के महामंत्री त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक रविंदर धीमान व् जिला प्रभारी विशाल चौहान विशेष रुप से उपस्थित रहे।  
संगठनात्मक जिला पालमपुर के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा ने बताया की संगठन की योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई जिसमें डाटा प्रबंधन, बूथ सशक्तिकरण, सरल एप, नमो ऐप एवं मन की बात के बूथ स्तर पर सुने जाने की योजना पर चर्चा हुई। बैठक में चारों मंडलों में मंडल कार्यसमिति की एक सप्ताह में भीतर करने के निर्देश दिए गए। 
इस बैठक में "अपना बूथ सबसे मजबूत" विषय पर प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के संयोजक विनय शर्मा एवं "सरल ऐप व डाटा प्रबंधन" विषय पर प्रदेश आईटी सह संयोजक मनोज रतन ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने केंद्रीय बजट के विभिन्न सकारात्मक पहलुओं को कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। आगामी संगठनात्मक योजनाओं के बारे में जिला प्रभारी विशाल चौहान ने जानकारी दी। बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिवेश में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने एक राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसे जिला उपाध्यक्ष महेंद्र ढढवाल ने अनुमोदन किया और प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया। 
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि जनता को धोखा देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अपने जनविरोधी फैसलों से दिनोंदिन अपना विश्वास खुद हो रही है संगठनात्मक जिला पालमपुर में पार्टी सरकार की इन जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एक जनमत तैयार करेगी और इसे एक जन आंदोलन का व्यापक रूप दिया जाएगा जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में सरकार द्वारा 30 से ज्यादा संस्थानों को बंद किया गया है जो कि जोकि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन निर्णयों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया गया है जिसे धरातल पर उतारा जाएगा साथ ही नई ऊर्जा और नई उमंग के साथ पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बढ़त दिलाने के लिए अभी से जुटने का आह्वान भी किया गया। 
बैठक में पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा, अरविन्द शर्मा, अशोक पुरोहित, तनु भारती, कुलवंत राणा, जिला महामंत्री देवेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष डा अनिल मिन्हास, महिला मोर्चा अध्यक्षा रागिनी रुकवाल, कार्यालय सचिव कै श्याम लाल, जिला प्रवक्ता संजय सोनी, जिला मीडिया प्रभारी संजय वालिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में सुनवाई 1 को