Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संस्था सम्पर्क से परामर्श द्वारा पूर्ण राज्यत्व दिवस के सुअवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित

पालमपुर,बलजीत शर्मा
संस्था सम्पर्क से परामर्श ( एक उम्मीद सब के साथ ) द्वारा हर वर्ष की भाँति पूर्ण राज्यत्व दिवस के सुअवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संस्था गाँव पट्टी पालमपुर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ  सामुदायिक भवन दोहल पट्टी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतोर मुख्यातिथि परविन्द्र भाटिया ने शिरकत की। इस दौरान  संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ  , विभिन्न विद्यालयों के विद्यर्थियों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया ।  
संस्था अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि संस्था हर वर्ष पूर्ण राजयत्व दिवस को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ  मनाती आई है। संस्था 2019 से लेकर  विभिन्न सामजिक एवं अन्य कार्यों में अपना महत्वपूर्ण  योगदान  एवं प्रदर्शन  करती आई है, ठीक उसी तर्ज पर आने बाले समय में भी सामजिक कार्यों संबंधी अपनी भाग्यदारी  सुनिश्चित करेगी, बतोर मुख्यातिथि प्रविंद्र भाटिया ने  उपस्थित जन समुह के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किये और साथ ही संस्था के बेहतर कार्यों में अपना सहयोग देने का आश्वसान दिया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा मुख्यातिथि के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी समानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी