Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली के उपमंडलीय गणतंत्र दिवस पर शहीदों के परिजनों को दिया सम्मान

जवाली,राजेश कतनौरिया
'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' उद्घोषों के साथ मिनी सचिवालय जवाली में आयोजित उपमंडलीय गणतंत्र दिवस का पंडाल गूंज उठा। सर्वप्रथम मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया, उसके बाद एक्स सर्विसमैन की टुकड़ी, पुलिस टुकड़ी, वन विभाग की टुकड़ी, अग्निशमन विभाग की टुकड़ी, स्प्रिंग डेल कान्वेंट स्कूल पलौहड़ा की टुकड़ी सहित विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों द्वारा परेड की सलामी ली। 
इसके बाद देशभक्ति गानों पर प्रस्तुतियां दी गईं जिसकी शुरुआत वंदे मातरम से हुई। बच्चों ने 'देश मेरा रंगीला', 'संदेशे आते हैं', 'मेरा रंग दे बसंती चोला' पर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के साथ-साथ भावविभोर कर दिया। प्रस्तुतियों को देखकर दर्शकों की आंखों से आंसू छलक उठे। शहीद बाबू राम की पत्नी चंद्रावती, कारगिल शहीद वीर सिंह की पत्नी अंजू देवी, पुलवामा शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी, शहीद मेघराज के पौत्र को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि महेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज अगर हम आजादी की सांस ले रहे हैं तो वीर जवानों की शहादत के कारण ले रहे हैं। 
कहा की वीर जवान सरहदों पर दिन-रात पहरा देते हैं तो हम आजादी से सांस लेते हैं। इस मौके पर तहसीलदार जवाली बालकृष्ण शर्मा, तहसीलदार नगरोटा सूरियां, नायब तहसीलदार तारा सिंह, बीडीओ नगरोटा सूरियां, नगर पंचायत पार्षद तिलक रपोत्रा, व्यापार मंडल जवाली के पूर्व प्रधान रविन्द्र कपिला, मुख्याध्यापक हरबन्त सिंह, प्रिंसिपल हरभजन सोहल, डिग्री कॉलेज जवाली की प्राचार्य नीरू ठाकुर, नरगाला पंचायत प्रधान शिव धीमान इत्यादि मौजूद रहे।  

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक