Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिविल अस्पताल जवाली में सोमवार को पांच दिवसीय मुख रोग, कान रोग, आंख रोग, एमरजेंसी केअर की ओईईइस ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ

जवाली, राजेश कतनौरिया 
सिविल अस्पताल जवाली में सोमवार को पांच दिवसीय मुख रोग, कान रोग, आंख रोग, इमरजेंसी केअर की ओईईइस ट्रेनिंग का शुभारंभ हुआ, जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश चौधरी ने सभी आशा को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य समाज में ग्रामीण स्तर पर जाकर लोगों को इन बीमारियों के बारे में जागरूक करना है, ताकि लोग समय पर बीमारियों के लक्षणों को पहचान सकें। 
सोमवार को इस ट्रेनिंग में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश चौधरी, मेडिकल ऑफिसर युगेन ठाकुर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद द्वारा आशा को पांच दिन ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रत्येक आशा की पांच दिन की ट्रेनिंग रहेगी और प्रत्येक बैच में 30 से 35 आशा रहेंगी। इस ट्रेनिग में आशा के लिए स्वास्थ्य देखभाल के लिए प्रशिक्षण मैनुअल भी दिए जाएंगे।  

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक