Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत पलौहड़ा में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय

जवाली ,राजेश कतनौरिया
उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत पलौहड़ा में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार रात्रि व शनिवार रात्रि को चंदन तस्करों ने पलौहड़ा व लाहडू में दो अलग-अलग जगहों में चंदन के पेड़ काटे हैं जिनकी शिकायत भी पुलिस थाना जवाली में दर्ज करवाई गई है। पहले मामले में पलौहड़ा निवासी स्वर्ण सिंह ने बताया है कि शुक्रवार रात्रि चंदन तस्करों ने उनकी जमीन में लगे सफेद चंदन के चार पौधों को काटकर उनकी लकड़ी को ले गए हैं जबकि 6 अन्य चंदन के पेड़ों को आधा-आधा काट डाला है। 
स्वर्ण सिंह जब अपनी जमीन में गया तो चंदन के कटे पेड़ों को देखकर उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। स्वर्ण सिंह ने बताया कि वह वन विभाग में कार्यरत थे तथा 1989 में चंदन का पेड़ लाकर अपनी जमीन में लगाया था तथा उसके बीजों से आगे-आगे चंदन के पेड़ तैयार हो गए हैं। 
     वहीं दूसरे मामले में लाहडू निवासी ज्ञान सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार देर रात्रि चंदन तस्करों ने उनकी जमीन में लगे चंदन के एक पेड़ को काट डाला है जबकि एक पेड़ को आधा काटा गया है लेकिन पेड़ के गिरने की आवाज सुनकर लोगों द्वारा शोर मचाने के कारण तस्कर लकड़ी को छोड़कर फरार हो गए हैं। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से मांग की है कि तस्करों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

क्या कहा एसपी अशोक रत्न ने
     
इस बारे में एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है तथा तस्करों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। 

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी