Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कला व साहित्य को बढ़ावा देने के लिए ठोस नीति बनाये नई हिमाचल सरकार

पालमपुर,बलजीत शर्मा
मोबाईल स्कूल लघु फ़िल्म के निर्देशक, साँझ फ़िल्म, प्रसार भारती की नोट्स ओन गुलेर डोक्युमेन्ट्री आदि के लिए काम कर चुके व कला प्रेमी रवीश मृगेन्द्रा ने रंग मन्च कलाकारो व साहित्यकारो को नीति बनाकर प्रोत्साहित करने पर जोर दिया है । 
उन्होंने कहा कि उतराखन्ड सरकार ने फ़िल्म विकास परिषद की स्थापना करके राष्ट्रीय स्तर पर फ़िल्म क्षेत्र में अतुलनीय काम किया है वही मध्य प्रदेश और उतर प्रदेश राष्ट्र स्तर पर फ़िल्म फ़्रेन्ड्ली राज्य के रूप में उभरे है। 
परंतु हिमाचल प्रदेश मे प्राकृतिक सुंदरता व युवाओ मे हुनर होने के बावजूद भी  ऐसा कुछ नहीं है और विभिन्न कार्यक्रमो में यहाँ के स्थानीय  कलाकारो से कहीँ ना कहीँ सोतैला व्यवहार भी किया जाता रहा है जिससे कला प्रेमियो को पंजाब, दिल्ली व मुंबई का रूख करना पड़ता है और कई हिमाचली कलाऐँ सम्पाति की कगार पर भी पहुंच गई है जिन्हे भविष्य के लिए बचाना अति अवाश्यक है । 
उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार इस विषय पर ठोस कदम उठाते हुये एक नीति लेकर आयेगी और फ़िल्म विकास परिषद की स्थापना भी करेगी ।

रवीश मृगेंद्रा ,पालमपुर निर्देशक मोबाइल स्कूल फ़िल्म, प्रोडक्शन मैनेजर सान्झ पहाड़ी फ़िल्म व नोट्स ओन गुलेर डोक्युमेन्ट्री दूरदर्शन,  धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्मोत्सव, टेडएक्स धर्मशाला आदि मे कार्य कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी