जोगिंदरनगर ,जतिन लटावा
विधानसभा चुनाव की मतगणना में 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश प्रेम कुमार (प्रकाश राणा) अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 4339 मतों के अंतर से विजयी हुए हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर के परिसर में प्रात: आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हुई। सबसे पहले डाक एवं सर्विस मतों की गिनती प्रारंभ हुई, उसके बाद ईवीएम मतों की गिनती की गई। ईवीएम व डाक तथा सर्विस मतों की गिनती पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रकाश प्रेम कुमार को 33782, कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेन्द्र पाल को 29443, माकपा प्रत्याशी कुशाल भारद्वाज को 3137, निर्दलीय उम्मीदवार संजीव को 2494, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविन्द्र पाल सिंह को 383, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी कमल कांत को 259, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार को 244, निर्दलीय उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को 206, निर्दलीय उम्मीदवार बाबा लाल गिरी को 99, कुलभूषण ठाकुर निर्दलीय उम्मीदवार को 82 तथा राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी के प्रत्याशी मेहर चंद को 57 मत प्राप्त हुए जबकि 377 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। इसके अलावा 27 मत रद्द हुए जबकि एक टेंडर वोट रहा।
जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,01,046 मतदाता थे जिनमें से 70 हजार 186 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
ईवीएम मतगणना के लिए कुल 10 टेबल लगाए गए थे तथा कुल 131 मतदान केंद्रों की मतगणना को 14 राउंड में पूरा किया गया। इसके अलावा डाक एवं सर्विस मतदाताओं के मतों की गिनती के लिए भी आठ टेबल लगाए गए थे। मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी प्रकाश प्रेम कुमार (प्रकाश राणा) को 4339 मतों से विजयी घोषित किया।
0 Comments