कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन में स्वय सेवियों ने सुबह से लेकर दोपहर तक जयसिंहपुर के मैदान की साफ सफाई की ।
जयसिंहपुर के मैदान की सफाई मे 45 सेवियों ने अपना योगदान दिया । दोपहर के बाद शिविर के मुख्य अतिथि ऐम एकेडमी बागकुलजा स्कूल के संस्थापक राकेश सरोच ने दीप प्रज्वलित करके विशेष शिविर के छठे दिन के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की । इस शिविर मे बच्चों को कविताएं सुनाई। इस शिविर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ओंकार चंद, ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि महोदय ने स्वय सेवियों को अपने अनुभव को सांझा किया और स्वय सेवियों को बताया कि हमें अपने समय का सदुपयोग करना है उसे व्यर्थ में नष्ट न करे। इस अवसर पर प्रो. रेनू डोगरा , मुकेश, गगनदीप उपस्थित रहे।
0 Comments