Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जयसिंहपुर का सम्पूर्ण विकास मेरी प्राथमिकता : यादविंदर गोमा

जयसिंहपुर, रिपोर्ट 
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक यादविंदर गोमा ने एसडीएम कार्यालय जयसिंहपुर में उपमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की। यादविंदर गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र को बने हुए लगभग 10 साल हुए हैं और क्षेत्र की प्रगति के लिए लोक निर्माण, जल शक्ति व विद्युत विभाग कार्य तीव्र गति से करें। 
    
उन्होंने कहा कि भविष्य में विकास योजनाओं की समीक्षा के लिये क्षेत्र के अधिकारियों के साथ एक या दो महीनों में इस तरह की बैठकों का आयोजन किया जायेगा।
   उन्होंने कहा कि लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने ने निर्देश दिये ताकि लोगों को लाभ प्राप्त हो सके।
     गोमा ने विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और सरकार से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। 
     इससे पहले संयुक्त कार्यालय परिसर में पधारने पर जयसिंहपुर की एसडीएम अपराजिता चंदेल ने स्वागत किया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत डडवाल, डीएसपी लालमन शर्मा, तहसीलदार अभिषेक भास्कर,  डीएम एचआरटीसी पंकज चड्ढा, अधिशाषी अभियंता मनीष सहगल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विवेक ठाकुर, नायब तहसीलदार आलमपुर नीरज शर्मा, वीडीओ लंबागांव मुकेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

बड़ूखर ब्लॉक की हटली बीट में बरामद किए 16 खैर के मोछे