Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कांगड़ा के दस विधायक भी इकट्ठे होकर चंद्र कुमार या सुधीर शर्मा की अगुवाई में दबाब बनाते तो मुख्यमंत्री कांगड़ा का होता: प्रवीन

पालमपुर, रिपोर्ट 
हिमाचल प्रदेश पूर्व विधायक परिषद के उपाध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने सुखविन्दर सिंह सुक्खू  व  मुकेश अग्निहोत्री को मुख्यमन्त्री एवं उप मुख्यमन्त्री बनने पर हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा अगर हमीरपुर और ऊना जिला के चार चार विधायकों वाले नेता दबाव बनाकर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री बन गये तो ऐसे में अगर प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के दस विधायक भी इकट्ठे होकर  चंद्र कुमार या सुधीर शर्मा  की अगुवाई में दबाब बनाते तो वे भी इस दहलीज पर पहुंच सकते थे । 
पूर्व विधायक ने कहा कि दो दिन तक शिमला में जो हाईप्रोफाइल ड्रामा प्रदर्शित हुआ उसके चलते कांगड़ा के ये सभी 10 विधायक मूक दर्शक बनने के बजाय अगर यह भी अपने सबसे बड़े जिला की एकजुट होकर आवाज को बुलंद करते तो कोई शक नहीं जिस तरह कांग्रेस पार्टी सहमी हुई थी ओर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के मुताबिक काँग्रेस आलाकमान हिमाचल में कांग्रेस के दोफाड़ होने से भयभीत थी । परिणामस्वरूप उसका फायदा कांगड़ा में कांग्रेस को जरूर मिलता । पूर्व विधायक ने तर्क के साथ कहा यह कांग्रेसी विधायकों के लिए भीख नहीं अधिकार के तहत बहुत सुनहरा मौका था जो कि दिग्गज भाजपा नेता श्री शांता कुमार जी के उपरांत कांगड़ा का खोया सम्मान काँग्रेस जिला कांगडा की जनता को वापिस लौटा सकती थी ।

Post a Comment

0 Comments