नगरोटा,प्रवेश शर्मा
स्वास्थ्य खंड नगरोटा बगवां में विश्व एड्स दिवस को रेड रिबन दिवस के रूप में मनाया गया । खंड चिकत्सा अधिकारी डॉ रूबी भारद्वाज ने बताया कि एचआईवी/एड्स से निपटने का एकमात्र उपाय है - इसकी रोकथाम। भारत की 99 प्रतिशत जनसंख्या अभी एड्स से मुक्त है, बाकि एक प्रतिशत जनसंख्या में इसके फैलने की प्रवृति के आधार पर इस महामारी की रोकथाम एवं इस पर नियंत्रण करने संबंधी नीतियाँ बनाईं गई है।
उन्होंने कहा की एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है - लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए। लोगों को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के बारे में बताया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य जन-जन तक एचआईवी/एड्स एवं इसके रोकथाम से संबंधित सभी सूचनाएँ एवं जानकारियाँ पहुँचाना है।इस मौके पर डॉ पंकज साकी,डॉ हरिराज ,डॉ संदीप ,डॉ अनुराग शर्मा ,डॉ अंकित वार्ड सिस्टर अनुबाला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज श्रीमती रंभा उपस्थित रहे।
0 Comments