Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगड़ा के अमित और राजीव को प्रेमचंद साहित्यानुभूति सम्मान

कांगड़ा,रिपोर्ट
कांगड़ा के युवा कवि राजीव डोगरा और अमित डोगरा को मधुशाला प्रकाशन द्वारा प्रकाशित साझा काव्य संग्रह 'चातक की प्यास' में उत्कृष्ट सृजन के लिए साहित्यानुभूति सम्मान देकर सम्मानित किया गया। 
गौरतलब है इस पुस्तक में देश के विभिन्न प्रदेशों के कवियों की कविताएं शामिल हैं। जिसमें  कांगड़ा के अमित और राजीव की कविताएं भी पढ़ने को मिलेंगे। सम्मानित होने पर तथा नई पुस्तक आने पर अमित और राजीव के माता-पिता हंसराज और सरोज कुमारी तथा शिमला के रोशन जसवाल (साहित्यकार और रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश) ,रविंदर नरयाल (खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी),प्रिंसिपल नीरज गर्ग (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल  गाहलियां),धराधाम इंटरनेशनल संस्था के संस्थापक डॉ सौरभ पांडे ने अत्यंत खुशी व्यक्त की और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया।


Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी