Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सकलानी भाइयों को सौंपी पीटीएफ प्रेस सचिव की कमान


जोगिंदरनगर ,जतिन लटावा 
 हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी कार्य समिति का विस्तार कर नए पदाधिकारियों को शपथ दिला दी है, जिसमें मंडी के औट खंड से जेबीटी मोहन सिंह सकलानी जबकि दरंग-2 शिक्षा खंड के गढ़गांव स्कूल में जेबीटी तैनात प्यार चंद सकलानी को प्रेस सचिव की जिम्मेवारी दी गई है। 
मोहन सिंह सकलानी करीब 22 वर्षों से शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं और शिक्षक संगठनों सहित एनपीएस कर्मचारी महासंघ में संगठन के लिए काम कर रहे हैं। वहीं प्यार चंद सकलानी करीब 9 साल तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर चुके हैं, जिसकी बदौलत प्राथमिक शिक्षक संघ ने उन्हें प्रेस सचिव की कमान सौंपी है। उधर मोहन सिंह सकलानी व प्यार चंद सकलानी ने प्रेस सचिव के पद पर तैनाती देने के लिए संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा, महासचिव संजय पीसी व सरंक्षक  राम सिंह राव का आभार जताते हुए विश्वास जताया है कि संगठन के विभिन्न मुद्दों को उठाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। 

फ़ोटो 
हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रेस सचिव की शपथ लेने के बाद मोहन सिंह सकलानी व प्यार चंद सकलानी।

Post a Comment

0 Comments

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घेरी सरकार