जवाली, राजेश कतनौरिया
जवाली बिधान सभा क्षेत्र में शिवसेना सदस्यता अभियान के अंतर्गत प्रदेश राज्य प्रमुख नरेश कुमार संजू के नेतृत्व में नगरोटा सुरियां में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों युवाओं को शिवसेना में जोड़ा गया व प्रदेश महासचिव उपिंदर अंकु द्वारा अंशुल को जवाली का उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया ।इस मौके पर फतेहपुर उपाध्यक्ष दिशाल,विशाल भी उपस्थित थे । इस मौके पर बोलते हुये नरेश कुमार संजू ने कहा की शिवसेना जातपात की राजनीति छोड़ कर जुझारू युवाओं को शिवसेना में स्थान देगी और आगे बढ़ने का मौका देगी । उन्होंने कहा की शिवसेना जल्द सभी जिलों में अपने सदस्यता अभियान में तेजी लाएगी और भारी संख्या में शिवसेना में युवाओं को जोड़ा जायेगा ।
0 Comments