Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली भाजपा की हार के उपरांत समीक्षा बैठक आयोजित

ज्वाली,राजेश कतनौरिया
जवाली भाजपा की हार के उपरांत समीक्षा बैठक कल्पना पैलेस मैरा में हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा के प्रत्याशी रहे संजय गुलेरिया ने की जबकि समीक्षा प्रभारी वीरेंद्र चौधरी ने विशेषतौर पर शिरकत की। बैठक में समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी-अपनी बात को समीक्षा प्रभारी के समक्ष रखा तथा समस्त कार्यकर्ताओं ने हार का मुख्य कारण भितरघात बताया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अर्जुन सिंह व मंडल जवाली के खिलाफ भितरघात के आरोप लगाए तथा पूर्व विधायक को पार्टी से बाहर करने की मांग रखी तथा मंडल को बर्खास्त करके दोबारा से मंडल बनाने की जोरदार मांग उठाई। 
कार्यकर्ताओं ने मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान पर ही भाजपा की हार का जमकर गुबार निकाला तथा मंच पर बैठे मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान से एक ही सवाल पूछा कि बताया जाए चुनावों में क्या-क्या कार्य किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोटला से हमेशा ही भाजपा को चार हजार की लीड मिलती थी लेकिन इस बार लीड कम कैसे हो गई। यह भी कहा कि पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, जवाली मंडल, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु बाला, महासचिव बिनता गुलेरिया, भाजयुमो अध्यक्ष अमित कुमार, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष यशपाल सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश बाजवा, तरसेम जट्ट इत्यादि ने भाजपा के हित में कार्य नहीं किया। यही कुछ लोग पार्टी को अंदरखाते कमजोर करने में जुटे रहे। कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से यही मांग रखी कि जल्द से जल्द पूर्व विधायक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए तथा मंडल को बर्खास्त करके दोबारा से निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मंडल में शामिल किया जाए ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में जवाली से भाजपा को लीड मिल सके। 
वहीं भाजपा प्रत्याशी रहे संजय गुलेरिया ने कहा कि हमारा मुकाबला कांग्रेस से नहीं अपितु भाजपा से ही हुआ। भाजपा के लोगों ने पार्टी हित में कार्य नहीं किया। उन्होंने माना कि हम भितरघात से हारे हैं लेकिन हमें अब आने वाले लोस चुनाव की तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में हमने अपनी बात समीक्षा प्रभारी के समक्ष रखी है ताकि हाईकमान तक हमारी आवाज पहुंच सके व आगामी कार्रवाई की जा सके। 
समीक्षा प्रभारी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की हर बात को कलमबद्ध करके हाईकमान के समक्ष रखा जाएगा तथा आगामी कार्रवाई हाईकमान द्वारा ही की जाएगी।  

Post a Comment

0 Comments

32वां बाल विज्ञान मेले का आयोजन 8 और 9 नवंबर को