Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर का समापन

जवाली ,राजेश कतनौरिया
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमाड तहसील ज्वाली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमाड  के प्रधानाचार्य पी सी कपूर ने की ।  कैंप में सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । एनएसएस स्वयंसेवियों छात्र-छात्राओं द्वारा एनएसएस गीत की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम शुरू किया गया । वही लड़कियों द्वारा पहाड़ी नाटी झमाकडा पंजाबी गिद्दा व लघु हास्य नाटक की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मन्त्रमुग्ध किया ।
एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा हम होंगे कामयाब गाने की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर स्थानीय स्कूल के  प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के स्वयंसेवकों को आवाहन किया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्य को अपने जीवन में आत्मसात करना है। तथा आप एक आदर्श स्वयंसेवक बनें और समाज की सेवा करने को हमेशा तत्पर रहें । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता रविंद्र कुमार कुमार व महिला कार्यक्रम अधिकारी  सुनीता रानी ने 7 दिनों की गतिविधियों को मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया । 
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अशोक कुमार ,सुनीता रानी, रेणु ठाकुर, इकवाल सिंह, सुरेखा जी, अंजना कुमारी , अनीता देवी सुनीता देवी, उमेश कुमार , पंकज धीमान, रजनी कुमारी, मनोज कुमार, सुधांशु सूद, राहुल शर्मा और अध्यापक परशिक्षु उपस्थित रहे।   

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक