जतिन लटावा,जोगिंदर नगर।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग मे 10 दिवसीय नवमी से बारहवीं की लडकियों का आत्मरक्षा सम्बन्धित प्रशिक्षण शिवर संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य गोपाल चन्द शर्मा ने बताया कि तृतीय वाहिनी पंडोह में कार्यारत महिला कांस्टेबल अमिता द्वारा लड़कियों को किन्ही अवांछनीय परिस्थितियों में आत्मरक्षा सम्बन्धित सारे गुर सिखाए गए।
विद्यार्थियों से मनिषा कक्षा नवमी, राधिका कक्षा दसवीं, सुप्रिया कक्षा ग्यारहवीं, व सरिता कक्षा बारहवी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान्नित किया गया।
प्रधानाचार्य ने शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग का इस प्रकार के प्रशिक्षण शिवर आयोजित करने का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में अप्रैल या माई, मास में इस प्रकार के आयोजन करने का सुझाव दिया क्योंकि शैक्षणिक सत्र के इन अन्तिम महीनों में पढाई की और विद्यार्थियों का ध्यान होता है।
0 Comments