बैजनाथ, मोजू सूद
बैजनाथ के साथ लगती पंचायत नौरी झिकली मे एक प्रवासी व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। प्रवासी व्यक्ति के शव की पहचान अजय कुमार के रूप मे हुई है। जिसकी हत्या के करने के मामले मे प्रवासी व्यक्ति रणजैय उर्फ कालू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को अजय कुमार और उसका अन्य साथी राजकुमार अपने ठेकेदार से छुट्टी लेकर काम से आ गए और कटिंग करने के लिए पढियारखर चले गए, कटिंग करने के उपरान्त वो दोनो करीब 3.30 बजे वापिस आ गए। उस समय दोनों ने शराब पी रखी थी।जिसके बाद वो अपने किराए के कमरे मे चलें गए।शाम को उनके अन्य साथी भी वापिस आ गए। रात को अजय कुमार को खाने के लिए रणजैय उर्फ कालू और एक अन्य व्यक्ति ने उठाया,तो उसने कहा कि वो अभी खाना नहीं खाएगा।जिसके बाद वो भी सो गए।
रात करीब 10 बजे अजय कुमार और कालू राम आपस मे झगडने लग पड़े।जिस पर उनके साथ रह रहे व्यक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि आप चुप हो जाओ,नहीं तो ठेकेदार को बुला लूँगा।लेकिन वो नहीं माने,जिसके बाद कालू राम ने कमरे से एक डंडा उठा लिया और अजय कुमार के सिर पर वार कर दिया जिस कारण उसके सिर से खून बहने लगा।जिसके बाद प्रताप ठेकेदार को बुलाने चल पड़ा,तो कालू राम ने उसकी टांग मे भी डंडे से प्रहार कर दिया।
जिसके बाद उसने ठेकेदार महेन्द्र सिंह को सारी स्थिति के बारे मे अवगत किया।उसके बाद महेन्द्र सिंह भी उनके कमरे मे आया और दोनों को शान्त कर सुला दिया।महेंद्र सिंह के जाने के बाद कालू राम ने फिर से अजय कुमार के सिर मे डंडे से प्रहार किए और सो गया।सुबह जब अजय कुमार को अन्य लोगो ने जगाया तो वो नहीं उठा,जिस के बाद उन्होंने जब उसे कम्बल हटा कर देखा,तो वो पेट के बल सोया हुआ था,और उसकी मौत हो चुकी थी।
डीएसपी एल एम शर्मा ने बताया कि अजय कुमार की हत्या के मामले मे एक व्यक्ति रणजैय उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया गया,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments