Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निखिल कौशल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पंचायत का नाम किया रोशन

जवाली, राजेश कतनौरिया 
उपमंडल जवाली के अंतर्गत डोल पंचायत के खैरियां निवासी कैप्टन सुरेश कुमार और कांती कौशल के पुत्र निखिल कौशल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पंचायत का नाम रोशन किया है। निखिल कौशल का जन्म 14 जुलाई 2000 को डोल पंचायत में हुआ। उनकी पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय एयरफोर्स स्टेशन पठानकोट से हुई। 12वीं कक्षा के बाद वर्ष 2019 में उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए हो गया। एनडीए में तीन वर्ष के प्रशिक्षण के बाद निखिल कौशल कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएट होकर पासआउट हुए। 
एनडीए से पासआउट होने के बाद आगे की ट्रेनिंग के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में भेज दिया गया तथा वहां एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद 10 दिसंबर 2022 को वह भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट पासआउट हुए। निखिल कौशल ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता तथा भाई अखिल कौंडल जोकि भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं, के मार्गदर्शन को दिया है। युवाओं को संदेश देते हुए निखिल कौशल ने कहा कि सफलता की ओर पहला कदम लक्ष्य निर्धारित करना है। उसके बाद लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। कड़ी मेहनत व लगन के आगे कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती है। उन्होंने कहा कि वह देश सेवा में अपने प्राणों का भी बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे।     

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका