जवाली , राजेश कतनौरिया
जवाली प्रशासन ने 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां पूरी पी कर ली हैं। जवाली में 12 राउंड में मतगणना होगी तथा हर राउंड के बाद अनाउंसमेंट की जाएगी। काउंटिंग के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं जबकि 4 टेबल पोस्टल बैल्ट तथा एक टेबल इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैल्ट सिस्टम के लिए होगा।
उन्होंने कहा कि हर टेबल पर एक सुरिवाइजर, एक माइक्रो ऑब्जर्वर तथा एक काउंटिंग आब्जर्वर तैनात होगा। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय जवाली के 100 मीटर क्षेत्र के अंदर किसी को भी आने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन को मिनी सचिवालय की तरफ आने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि काउंटिंग हाल में मोबाइल अलाउड नहीं होगा। निर्वाचन अधिकारी जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिए 8 दिसंबर को अतिरिक्त बटालियन मंगवाई गई है तथा बीएसएफ से भी आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सुबह 8 बजे पोस्टल बैल्ट की गणना शुरू होगी तथा 8:30 बजे ईवीएम से काउंटिंग होगी। निर्वाचन अधिकारी जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार जवाली में 72993 वोटरों ने मतदान किया है। उन्होंने कहा कि कुल 117 पोलिंग स्टेशन हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना में तैनात हर कर्मी को उसकी ड्यूटी बता दी गई है तथा हर कर्मी को अपनी ड्यूटी पूरी पारदर्शिता के करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस दिन संयम बनाकर रखें तथा किसी प्रकार का कोई हो-हल्ला न करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
0 Comments