Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ के हरजीत कुमार ने 6th नेशनल मार्शल आर्ट्स गेम्स में जीते 3 मेडल


बैजनाथ, मौजू सूद
बैजनाथ के रहने वाले हरजीत कुमार ने मार्शल आर्ट्स गेम्स मे तीन पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।हरजीत कुमार बैजनाथ के बडुआँ गांव का रहने वाला है। 6वीं नेशनल मार्शल आर्ट्स गेम्स 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिम में आयोजित हुई। जिसमें लोक सभा सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार  प्रताप चंद्र सारंगी ने मुखियातिथी के रूप मे भाग लिया था।
हरजीत कुमार ने इण्डिवयन कॉम्बैट गेम्स के मिक्स मार्शल आर्ट्स गेम्स में सिल्वर मेडल जीता, आर्म्स स्पोर्ट्स में सिल्वर मेडल और किक बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।  हरजीत कुमार का सिलेक्शन एशियान मार्शल आर्ट्स गेम्स 2023 नेपाल के लिए हुआ है। 
इसके साथ वो 13वीं वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स गेम्स 2023 जो कि अमेरिका मे होगी,उसके लिए भी चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता मे दिल्ली,हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब,तमिलनाडु, तेलगांना, महाराष्ट्र, केरला, असम ,हिमाचल प्रदेश,गुजरात,हैदराबाद आदि राज्यों ने भाग लिया। हरजीत कुमार इससे पहले भी प्रतियोगिताओं मे कई मेडल अपने नाम कर चुके है।हरजीत कुमार ने यूवाओ से आग्रह किया गई कि वो खेलों की तरफ अपना ध्यान लगाए,और नशे से दूर रहे।

Post a Comment

0 Comments

आखिर मोबाइल कैसे उड़ा रहा है रात की नींदे