पालमपुर में 10 साल एमडी मेडिसिन सेवा देने वाले डॉक्टर प्रेम भारद्वाज कि आज विधिवत रिटायरमेंट हुई।
पालमपुर, प्रवीण शर्मा
26 साल स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने के पश्चात समय पूर्व सेवानिवृत्ति लेकर पालमपुर में 10 साल एमडी मेडिसिन सेवा देने वाले डॉक्टर प्रेम भारद्वाज कि आज विधिवत रिटायरमेंट हुई। डॉक्टर प्रेम भारद्वाज ने 1996 में पीएचसी लंबा गांव में अपनी एमबीबीएस पूरी करने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग में सेवायें देनी शुरू की थी। उसके पश्चात पीएचसी पंचरुखी जालग और दलीप नगर मैं उन्होंने अपनी सेवाएं दी। तत्पश्चात 2003 से 2007 तक आईजीएमसी शिमला में एमडी मेडिसिन करने के पश्चात बतौर स्पेशलिस्ट नगरोटा सिविल हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देनी शुरू की और 2012 से लेकर 2022 तक 10 साल सेवाएं देने के पश्चात उन्होंने समय पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली। उसके पश्चात सीएमसी से मधुमेह में फेलोशिप की और वरिष्ठ चिकित्सक और मधुमेह विशेषज्ञ के रूप में काम किया। इसके साथ ही 2017-18 में एंडोस्कोपी प्रशिक्षण करने के पश्चात सिविल हॉस्पिटल पालमपुर में एंडोस्कोपी यूनिट को शुरू करवाया और प्रशासन और एंडोस्कोपी कर्मचारियों के सहयोग के साथ अक्टूबर 2018 से 2022 तक 2455 एंडोस्कोपी इस दौरान उनके द्वारा की गई।
इसके साथ स्ट्रोक थ्रंबोलाइसिस जिसे लकवे का इलाज सीधे-सीधे शब्दों में कह सकते हैं उसमें लगभग प्रेम भारद्वाज और उनकी टीम ने 75 लोगों को जीवनदान दिया। डॉक्टर प्रेम भारद्वाज 15 जनवरी 2023 से अरला में अपना भारद्वाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू करने जा रहे हैं जिसमें वह अपनी सक्रिय भूमिका मैं फिर से नजर आएंगे।
0 Comments