Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कांगड़ा से कांग्रेस के 10 विधायक होने के बाद भी कांगड़ा को क्या मिला:प्रवीन

केबल शांता कुमार ने ही बढ़ाया कांगड़ा का मान 

पालमपुर, रिपोर्ट 
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर निवर्तमान मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर को बधाई देते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा  कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने जनादेश का तहेदिल से आदर सत्कार करते हुए 9 विधायकों  वाले जिला मण्डी से जय राम ठाकुर  को विपक्ष का नेता चयनित कर फिर बहुत बड़ा मान सम्मान दिया । जव कि दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के 10 विधायक जितवाने वाले जिला कांगड़ा को क्या मिला।  पूर्व विधायक ने कहा अव यह विषय पूरे जिला कांगड़ा में चर्चा का  बना हुआ है । 
प्रवीन कुमार ने कहा यह बहुत बडा दुर्भाग्य है प्रदेश की एक चौथाई राजनीति का भाग्य बदलने वाले जिला कांगड़ा के राजनेता कभी इकट्ठे नहीं हुए । जव कि इस वार जिस तरह मुख्यमन्त्री के चयन को लेकर कांग्रेस आलाकमान सहमी  हुई थी तो ऐसे में जिला कांगड़ा   के इन कांग्रेस विधायकों को दबाव बना कर कम से कम उप मुख्यमन्त्री के पद को हथियाने का बहुत बड़ा सुनहरा मोका था । पूर्व विधायक ने कहा काश :  जी एस वाली जीवित होते । पूर्व विधायक ने तर्क के साथ कहा यह  भारतीय जनता पार्टी के शान्ता कुमार  की ही सच्ची लग्न ,  ईमानदारी , साधना व तपस्या  ही थी । जिन्होंने अपने करिश्माई व्यक्तित्व के चलते प्रदेश के सर्वोच्च सिंहासन अर्थात मुख्यमन्त्री की गद्दी पर बैठ कर कांगड़ा का गौरव बढाया ।

Post a Comment

0 Comments

 सी यू के मसले को लेकर इन्साफ संस्था के अध्यक्ष प्रवीन कुमार से की चर्चा