Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ की आंचल राणा ने 10 एमटीआर पिस्टल फायरिंग मे चमकाया नाम

बैजनाथ (मौजू सूद )
बैजनाथ की रहने वाली आँचल राणा ने लगातार 4 नेशनल खेल कर बैजनाथ पपरोला का नाम रोशन किया। आँचल ने 10 एमटीआर पिस्टल फायरिंग इवेंट में 25 मीटर में नेशनल खेल कर अच्छा प्रर्दशन  किया। आंचल बैजनाथ में हिमालयन शूटिंग एकेडमी में प्रैक्टिस करती है।उसने बताया कि अच्छे साधन उपलब्ध न होने के कारण वो इंडिया टीम् में जगह नहीं बना पर रही है। 
कयोकि रेंज में उपकरण अच्छे नहीं हैं। लेकिन फिर भी आंचल और कामिनी हिमाचल टीम से खेल रही हैं, कामिनी  सीनियर और आंचल जूनियर या में हिमाचल टीम से खेल रही है। बैजनाथ में हिमालयन शूटिंग अकादमी के कोच ने बताया कि बैजनाथ से बहुत से बच्चे नेशनल खेल रहे हैं। जिनमे तेजस नंदा, अपूर्व नाग, सेजल रन, प्रांशुल राणा, पीयूष, तन्मय, कामिनी, आंचल जैसे बच्चे जो कि लगातार नेशनल खेल रहे हैं,और कुछ अपनी तैयारी कर रहे हैं। आंचल राणा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर भी है  युवाओं को भी खेलो का सहारा लेना चाहिए या नशे से दूर रहना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश उद्योगों को बिजली पर मिलने वाला रात्रि अनुदान बंद करने वाला पहला राज्य बना