पालमपुर,संसार शर्मा
सीनियर सेकेंडरी स्कूल वोदा में वर्ल्ड स्ट्रोक डे के बारे में जानकारी दी गई । यह जानकारी बीएमओ भवारना डा. नवीन राणा ने एवम स्वास्थ शिक्षिका दया देवी ने उपस्थित 97 बच्चों को दी । इस दौरान दो बच्चों ने भी अपने विचार रखे। स्वास्थय शिक्षिका दया देवी ने स्वस्थ जीवन शैली से जानकारी को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को संतुलित भोजन लेने,लोकल लेवल पर उपलब्ध सब्जियों एवम फलों का इस्तेमाल करने, घर पर बना हुआ साफ सफाई बाला भोजन करने, फिटनेस टिप्स बारे,स्ट्रोक के लक्षण की पहचान बारे जानकारी दी।उसके पश्चात बीएमओ भवारना डा. नवीन राणा ने स्ट्रोक क्या है, किन किन लोगों को ज्यादा खतरा है,बचाव के तरीके ,स्ट्रोक की पहचान, बारे विस्तार से जानकारी दी । प्रधानाचार्य अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे एवम स्वास्थ विभागाध्यक्ष एवम टीम का आभार जताया बच्चों को रीकैप करवाया ब जानकारी दी। स्थानीय आशा वर्कर भी इस दौरान उपस्थित रही। इस दौरान बच्चों को फल बांटे गए दो बच्चों को प्रोत्साहन के तौर पर ड्राइंग कलर पैक दिए गए।
0 Comments