जोगिंदरनगर ,जतिन लटावा
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थापित हैं 131 मतदान केंद्र, 786 मतदान कर्मियों की हुई है तैनाती
जोगिन्दर नगर, 10 नवम्बर-12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को आज चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। सभी मतदान पार्टियां 11 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केंद्रों को मतदान के लिए तैयार करेंगी। जबकि 10 नवम्बर को प्रात: आठ बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
इस बात की पुष्टि करते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा के दृष्टिगत तैनात मतदान दलों को आज चुनाव सामग्री के साथ उनके निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 131 मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं जिनके लिए कुल 786 मतदान कर्मियों को लगाया गया है जिसमें 34 मतदान दलों के 136 कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। इसके अतिरिक्त 22 माइक्रो आब्र्जबर भी तैनात किये गए हैं।
उन्होने बताया कि 66 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा 28 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी तथा 26 की फोटोग्राफी होगी।
जोगिन्दर नगर में 5 अतिसंवेदनशील व 12 संवेदनशील मतदान केंद्र, 300 सुरक्षाकर्मी तैनात
जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 131 मतदान केंद्रों में से 12 संवेदनशील श्रेणी में हैं जिनमें मतदान केंद्र तीन जोल, आठ करसाल, 16 कलैहडू, 17 दलेड, 25 भ्रां, 27 ऊपरली गागल, 31 खद्दर, 34 तुल्लाह, 44 लडवान बूनहली, 75 सरोहली, 81 डोहग तथा 88 भडयाड़ा शामिल है। इसी तरह 5 मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में है जिनमें मतदान केंद्र 18 भड़ोल, 62 एहजु-एक, 63 एहजु-दो, 83 टिकरी मुशैहरा-एक तथा 84 टिकरी मुशैहरा-दो शामिल है। सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 300 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 98 हजार 915 मतदाता चुनेंगे विधायक
जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इस बार 98 हजार 915 मतदाता विधायक का चुनाव करेंगे। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 48 हजार 872 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 50 हजार 43 है। ऐसे में जोगिन्दर नगर निर्वाचन क्षेत्र में पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 1171 अधिक है। इसके अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं के वर्ग में 952 ने पोस्टल बैलेट से मतदान कर लिया है।
जोगिन्दर नगर-एक व जोगिन्दर नगर-चार होंगे आदर्श मतदान केंद्र, महिला कर्मी करेंगी संचालन
डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 96 जोगिन्दर नगर-एक तथा मतदान केंद्र 99 जोगिन्दर नगर-चार को बतौर आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। इन मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही बताया कि इन दोनों मतदान केंद्रों का संचालन केवल महिला कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा।
0 Comments