स्वीप के तहत लडभड़ोल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागियों को एसडीएम ने किया पुरस्कृत
जोगिंदरनगर, जतिन लटावा
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि मजबूत देश निर्माण के लिए सभी नागरिक आने वाली 12 नवम्बर को अपने मताधिकार का अवश्य इस्तेमाल करें। एसडीएम आज राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल के परिसर में स्वीप के माध्यम से आयोजित विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए बोल रहे थे।
उन्होने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की लंबी लड़ाई के बाद देश के नागरिकों को मताधिकार के माध्यम से मनपसंद सरकार चुनने का अधिकार प्राप्त हुआ है। ऐसे में हमारे नागरिकों को न केवल मताधिकार के माध्यम देश के लोकतांत्रिक ढ़ांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए बढ़-चढक़र आगे आना चाहिए बल्कि मत के माध्यम से अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होने आगामी 12 नवम्बर को सभी मतदाताओं से मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए इसे ओर मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि देश को आर्थिक व सामाजिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का एक-एक वोट अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुए युवाओं इस बार न केवल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया बल्कि समाज के दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने पर बल दिया।
इसके बाद उन्होंने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत भी किया।
इससे पहले स्वीप कार्यक्रम के समन्वयक एवं एपीआरओ जोगिन्दर नगर राजेश जसवाल ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में करवाई गई मतदाता जागरूकता गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
एसडीएम ने इन विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर किया पुरस्कृत
स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल से किरण ठाकुर, कविता देवी, रजनी, पल्लवी, राखी ठाकुर, सुहानी, राधिका तथा कविता, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से अभय कुमार भाटिया, लक्की, जितेन्द्र भट्ट, अभिषेक जसवाल, सुरभि राणा तथा प्रिंस शामिल हैं को एसडीएम जोगिन्दर नगर द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. तिलक शर्मा, प्रो. पवन, आईटीआई इंस्ट्रक्टर सुशील शांडिल्य सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
0 Comments