Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जीवन बीमा निगम पालमपुर शाखा द्वारा राजकीय वरिष्ठ सहशिक्षा विद्यालय घुग्गर पालमपुर में छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र के साथ किया सम्म्मनित

पालमपुर, रिपोर्ट 
एलआईसी सर्वश्रेष्ठ छात्र 2022 योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर शाखा द्वारा राजकीय वरिष्ठ सहशिक्षा विद्यालय घुग्गर पालमपुर में छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र के साथ सम्म्मनित किया गया। 
पालमपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक शाम लाल ने स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल नाग, निगम के सहायक प्रबंधक अनुज कौशल,पवन कौशल व सीनियर बिज़नेस एसोसिएट मनोज कुँवर व अग्रणी अभिकर्ता संजय सूद की उपस्थिति में हर कक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को यह सम्मान प्रदान किया। 
इस अवसर पर चीफ मैनेजर  शामलाल ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम जहाँ बच्चो को प्रोत्साहन स्वरूप यह पुरस्कार प्रदान करती है वही निगम गोल्डन जुबली छात्रवृति योजना के तहत मेधावी व जरूरतमंद बच्चो को छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि निगम का उद्देश्य  हर वर्ग के लिए सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है तथा विभिन्न योजनाओं के तहत बच्चो की उच्च शिक्षा के साथ साथ पेंशन व स्वास्थ्य बीमा भी मुहैया करवा रही है 
इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल नाग ने भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बच्चो के प्रोत्साहन के लिए इस मुहिम की सराहना की। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में छठी कक्षा से लक्की,सातवीं कक्षा से आर्यन,आठवीं कक्षा से रजत,नवमीं कक्षा से सलोनी भाटिया, दसवीं कक्षा से सानिया व जमा एक से आर्ट वर्ग में पल्लवी,कॉमर्स वर्ग में वंशिका व विज्ञान वर्ग में लक्ष्य शामिल रहे। 
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक श्री शाम लाल,प्रधानाचार्य अनिल नाग, निगम के सहायक प्रबंधक अनुज कौशल,पवन कौशल व सीनियर बिज़नेस एसोसिएट मनोज कुँवर व अग्रणी अभिकर्ता संजय सूद तथा स्कूल के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments