Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गढ़गांव स्कूल के अभिभावक अपने खर्चे पर रखेंगे शिक्षक


शनिवार को आयोजित स्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक में लिया निर्णय

साथ ही सरकार से यथाशीघ्र शिक्षक नियुक्त करने को भी बुलंद की आवाज

जोगिंदरनगर, जतिन लटावा 
बस्सी गढ़गांव स्कूल में पढ़ रहे नौनिहालों के अभिभावक अपने पैसे से स्कूल में शिक्षक की तैनाती करेंगे। यह निर्णय शनिवार को आयोजित स्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक में लिया गया। इस मौके पर अभिभावकों ने अपने पैसे से एक शिक्षक तैनाती करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग उठाई कि आगामी समय में जब भी शिक्षकों की भर्ती होगी तो गढ़गांव स्कूल में   एक और शिक्षक की तैनाती की जाए ताकि नौनिहालों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके। इसके साथ ही अभिभावकों ने बीते समय में एक जेबीटी शिक्षक तैनात करने पर प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग का आभार भी जताया। 
स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि बीते करीब दो साल से स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं था और स्कूल को विभाग द्वारा डेपुटेशन के सहारे चलाया जा रहा था, जिसके चलते नौनिहालों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे बच्चे पढ़ाई में काफी पिछड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में स्कूल को एक शिक्षक मिलने से कुछ हद तक राहत मिली है लेकिन एक शिक्षक को पांच-पांच कक्षाओं की पढ़ाई बेहतर ढंग से करवाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बच्चों की बेहतरी को देखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार द्वारा एक अन्य शिक्षक की तैनाती नहीं की जाती तब तक एसएमसी के माध्यम से शिक्षक रखा जाएगा। बैठक में स्कूल प्रभारी प्यार चंद सकलानी, एसएमसी की सदस्य नीलमा देवी, गुलाब सिंह, सोमपत्ति, राजकुमारी, लता देवी व रमेश कुमार मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका