Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लकड़ी से भरी ट्राली पकड़ी


बडूखर/ अश्विनी चौधरी
वन परीक्षेत्र रे के अंतर्गत बीते लकड़ी का अवैध कटान जोरों शोरों से चल रहा है जबकि इस समय आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार की लकड़ी काटने की अनुमति विभाग द्वारा प्रदान नहीं की जा रही है बावजूद इसके कुछ ठेकेदार लकड़ी को काटकर रातों-रात पंजाब की सीमाओं में पहुंचा रहे हैं।प्रतिदिन रात के अंधेरे में तथा सुबह 2:00 से 4:00 बजे के आसपास चोरी-छिपे पंजाब की सीमा में यह अवैध लकड़ी ले जाई जा रही है जिस पर शिकंजा कसते हुए बीती रात विभाग द्वारा एक ट्रैक्टर जो की लकड़ी से भरा हुआ था उसे रात करीब 11:00 मंड भोगर्वां में पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
बताते चलें कि इसी आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग द्वारा कई टीमें गठित कर रास्तों को सील किया गया है बावजूद इसके यह लकड़ी काटने वाले गिरोह अन्य चोर रास्तों का उपयोग कर हिमाचल की बहुमूल्य वन संपदा को रातों-रात पंजाब की मंडियों में पहुंचा  रहे हैं।
इस समय यह ठेकेदार सथाना, रे, टटवाली, धौलपुर, रजपालवा, घ हटली, रिंग, बडूखर, दीनी लॉरथ, भोगरवा के आसपास पूरी तरह सक्रिय है और पुलिस व वन विभाग की परवाह किए बिना आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
शाम ढलते ही लकड़ी से भरी गाड़ियां सरेआम सड़कों पर दिखाई देती है। वन विभाग कभी कभार इनको पकड़ने में सफलता हासिल कर लेता है।
लकड़ी से भरी ट्राली को पकड़े जाने के संदर्भ में जब वन परीक्षेत्र अधिकारी चैन सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की वन थाना डियोठी की टीम ने बीती रात मंड भोगरवा में नाका लगाया हुआ था और उसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर को टीम द्वारा दबोच लिया गया। जब उनसे परमिट मांगा गया तो मौका पर वह कोई भी कागजात दिखाने में सफल नहीं रहे। उक्त ट्रैक्टर दिलावर सिंह पुत्र राम सिंह गांव सुरडमा तहसील इंदौरा का बताया जा रहा है। उक्त ट्रैक्टर पर लदी लकड़ी के बारे में पता लगाया जा रहा है और जो भी बनती कार्यवाही होगी वह अमल में लाई जाएगी। 
कुछ दिन पूर्व भी नाके के दौरान 2 गाड़ियां पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता हाथ लगी थी।
रेंज ऑफिसर द्वारा बताया गया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments