नायब तहसीलदार की पदोन्नति से बँचित रहे स्वरूप चंद रिटायर्ड कानूनगो ने लगाए आरोप
पालमपुर, रिपोर्ट
पूर्व मे नायब तहसीलदार की पदोन्नति से बँचित रहे स्वरूप चंद रिटायर्ड कानूनगो जिनका आरोप है की राजस्व विभाग के आला अधिकारयों ने मँडलायुकत कांगड़ा के अंतर्गत माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार भी गत सितम्बर माह मे मनमाने ढंग से पदोन्नति नहीं की थी तथा कानूनगो के पद पर ही उन्हें सेवानिवृत कर दिया गया था ।
यह बात उक्त सेवानिवृत कानूनगों ने व्यक्त की तथा कहा की इस चुनावी दौर के चलते फिर से अक्तूबर माह मे दूसरी बार मनमाने ढंग से विभागीय पदोन्नति वरिष्ठता सूची के क्रमांक सात (7) वाले जूनियर कानूनगो को पदोन्नत कर दिया गया जबकि बाकी छ (6) वरिष्ठ कानूनगो को नायब तहसीलदार की पदोन्नति से वंचित रखा है । उन्होंने कहा की वावजूद इसके इसी वर्ष मार्च मे अन्य कानूनगो जो की जूनियर थे पदोन्नत किया गया था । जिसे माननीय उच्च न्यायालय शिमला ने गलत ठहराया था । उक्त कानूनगो - विभाग के आला अधिकारियों के तानाशाही रवैये से खुश नही है तथा रोष प्रकट किया है की किस नियम के तहत शीर्ष पर बैठे कानूनगो को पदोन्नत्त न करके अंतिम क्रमाक वाले कानूनगो को पदोन्नत्त किया गया है । उपरोक्त सेवानिवृत कानूनगो ने विभाग से आग्रह किया है कि मेरी पदोन्नति तिथि से नायब तहसीलदार पद के सारे लाभ दिए जाए अन्यथा माननीय उच्च न्यायालय मे जाने को मजबूर न होना पड़े ।
0 Comments