पालमपुर उप-मंडल के 48 विद्यालय के 400 स्कूली बच्चों ने लिया भाग
पालमपुर, रिपोर्ट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुर में उप-मंडल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में स्पेक्ट्रम पब्लिक स्कुल घुगर की सौम्या और दीपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये टीम अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पालमपुर उप- मंडल का प्रतिनिधित्व करेगी। विज्ञान प्रश्नोत्तरी की वरिष्ठ शहरी श्रेणी में डी ए वी पालमपुर, वरिष्ठ ग्रामीण में एंजल पब्लिक स्कूल भवारना रहे जबकि कनिष्ठ शहरी में क्रिसेंट पब्लिक स्कुल बनूरी व कनिष्ठ ग्रामीण में वरिष्ठ माध्यमिक स्कुल दैहण प्रथम रहे। इस प्रतियोगिता में पालमपुर उप-मंडल के 48 विद्यालय के 400 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
इस दौरान वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग विज्ञान क्रियाकलाप में कण्डवारी स्कुल के सोनम जम्वाल प्रथम रहे, जबकि वरिष्ठ शहरी श्रेणी में डी ए वी पालमपुर के ओणम सिंह राणा रहे जबकि वरिष्ठ ग्रामीण विवेका फॉउंडेशन की अनामिका प्रथम रही। इसी प्रकार कनिष्ठ शहरी में डी ए वी पालमपुर की लायरा और कनिष्ठ ग्रामीण में पाहडा की रितिका प्रथम रही।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में गणित ओलम्पियाड में वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में डी ए वी पालमपुर की अविशि सूद प्रथम रही जबकि वरिष्ठ वर्ग में विवेका फॉउंडेशन के मृणाल अहलूवालिया व कनिष्ठ वर्ग ने कैम्ब्रिज स्कुल की तितिक्षा पटियाल प्रथम रही। इसी प्रकार विज्ञानं मॉडल में वरिष्ठ माध्यमिक विज्ञलय कण्डवारी के आर्यन वालिया प्रथम रहे। ये सभी बच्चे अब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में पालमपुर उप-मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
समापन समारोह में मुख्यतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रधानाचार्या बृंदा शर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह वितरित किये। इस दौरान उप-मंडलीय समन्वयक जयंत, धीरज व् गौरव सहित स्कूलों के अध्यापक व प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।
स्पेक्ट्रम स्कूल घुगर के यह बच्चे रहे विजेता।।
स्पेक्ट्रम स्कूल घुगर के वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में दीपाली व् सौम्या ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित ओलम्पियाड में वंशज ने दूसरा व विज्ञान एक्टिविटी में इरा ने उप-मंडल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ वर्ग में स्पेक्ट्रम स्कूल घुगर ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी में पल्ल्वी और अनुष्का ने दूसरा, गणित ओलम्पियाड में कर्ण ने दूसरा जबकि विज्ञान एक्टिविटी में आर्यमान ने उप-मंडल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्पेक्ट्रम स्कूल के प्रबंधक रमन अवस्थी ने सभी बच्चों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
0 Comments