Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कड़े पहरे में ईवीएम, एडीएम ने जांचे स्ट्रॉंग रूम के सुरक्षा इंतजाम


धर्मशाला, रिपोर्ट
कांगड़ा जिले में विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद ईवीएम को कड़े पहरे में संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर बनाए स्ट्रांग रुम में रखा गया है। उपमंडलों में स्ट्रॉंग रूम के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने को एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर मंगलवार को पालमपुर के दौरे पर रहे । वहां उन्होंने सुलह और पालमपुर के स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

उन्होंने सुरक्षा में लगे जवानों से भी बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया तथा डियूटी में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी।
रोहित राठौर ने निरीक्षण के उपरांत बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सभी स्ट्रॉंग रूम की पहरेदारी को अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा लेयर है। केंद्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवान 24 घंटे ईवीएम की कड़ी पहरेदारी पर तैनात हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments