Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरी की मुस्कान धीमान बनेगी डॉक्टर

पालमपुर, रिपोर्ट 
पालमपुर, नगरी(चाचियां) के भलेहड़ गांव  की मुस्कान धीमान बनेंगी डॉक्टर। बचपन से ही डॉक्टर बनने की सपना पालने वाली मुस्कान धीमान का चयन ज़िला चम्बा के पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चम्बा में हुआ। 
   
मुस्कान की इस उपलब्धी से पूरा परिवार और इलाके के लोग काफी खुश हैं। इसकी शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल सिद्धवाड़ी से हुए है। इनके पिता  राकेश धीमान सीआरपीएफ में निरीक्षक पद पर तैनात हैं जबकि माता मधु धीमान चाचियां पंचायत की वार्ड सदस्य हैं। दादा भी सीआरपीएफ से निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। 
     मुस्कान ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, दादा-दादी, माता-पिता और अध्यापकों की प्रेरणा से उन्हें हमेशा होंसला मिला है और उनकी सफलता का श्रेय भी इन्हीं को जाता है। मुस्कान ने कहा कि एमबीबीएस करने के बाद वे पढ़ाई को जारी रखते हुए न्यूरोलॉजिस्ट के रुप में प्रदेश के लोगों की सेवा करेंगी।

Post a Comment

0 Comments