Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बडूखर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नॉर्थ इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में जीते 8 गोल्ड 6 सिल्वर व 5 ब्रांज



बडूखर:  (अश्वनी चौधरी)
बडूखर पब्लिक स्कूल (बी.पी.एस.) बडूखर के छात्रों ने पंजाब के तलवाड़ा में हुई नॉर्थ इंडिया कराटे ओपन चैंपियनशिप में भाग लिया जिसमें 8 बच्चों ने गोल्ड मेडल 6 ने सिल्वर व 5 बच्चों ने ब्रोंज मेडल हासिल कर अपना वह अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
 स्कूल के कराटे कोच थ्री डॉन ब्लैक बेल्ट प्रेम कुमार व स्कूल प्रबंधक सोनिया गुलेरिया,  निशा पराशर, संदीप पराशर, सुनीत गुलेरिया ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें विशेष रूप से प्रार्थना सभा में सम्मानित किया। 
27 स्कूलों की टीमों जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू - कश्मीर, पंजाब, हरियाणा आदि के लगभग 250 बच्चों ने इसमें भाग लिया, जिसमें सबसे अधिक मेडल जीतकर बडूखर पब्लिक स्कूल को आयोजन कर्ताओं ने बेस्ट टीम की ट्रॉफी से भी नवाजा।
इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहादपुर की आठवीं कक्षा की छात्रा ने भी एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया जो कि पूर्व में बडूखर पब्लिक स्कूल की छात्रा रह चुकी है।

Post a Comment

0 Comments

लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग और पर्वतारोहण गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध